नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री की जीवनी पर आधारित विवेक ओबेराय अभिनीत फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी पर रोक लगा दी है। आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है।
आपको बता दें कि यह फिल्म 11 अप्रैल से देशभर में रिलीज होने वाली थी। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने भी फिल्म को हरी झंडी दे दी थी । मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अधिकार क्षेत्र का मामला बताते हुए इसमें दखल देने से इनकार कर दिया था।
वहीं पहले यह फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन गुरुवार को रिलीज की तारीख टाल दी गई। फिल्म रिलीज होने की नई तारीख 11 अप्रैल तय की गई थी। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा था, फिल्म को हरी झंडी देना केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का काम है। अगर फिल्म से चुनाव के आयोजन में कोई दिक्कत हो तो इस पर फैसला लेना चुनाव आयोग का काम है। सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति एसए बोबडे, न्यायमूर्ति एस.अब्दुल नजीर व न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी ने कांग्रेस के प्रवक्ता अमन पवार की याचिका पर सुनवाई के दौरान ये बातें कहीं ।