छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 21 जनवरी रात्रि 10 बजे सिविल सेवा परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम जारी किया गया। कुल 272 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर, डी एस पी, एकाउंट अफसर , नायाब तहसीलदार इत्यादि पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर में अध्यनरत विद्यार्थियों में से लगभग 150 का चयन संभावित हैं।
बिलासपुर गांधी चौक स्थित कोचिंग संस्थान दिल्ली आई ए एस अकादमी ने अपनी सर्वाधिक चयन देने की परंपरा जारी रखी है। संस्थान से लगभग 100 विद्यार्थियों के चयन की जानकारी है जिसमे 2री रैंक श्रीकांत कोरम, 7 रैंक राज तिवारी, 13रैंक गरिमा दादर, 16 रैंक अक्षय तिवारी, 19 रैंक प्रशांत देवांगन इनके अग्रणी नाम हैं। संस्था के प्रमुख श्री सौरभ चतुर्वेदी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।और आशा जताई है कि इस वर्ष भी संस्थान प्रतियोगियों के मार्गदर्शन हेतु अनुपम प्रयोगों के साथ कार्य करता रहेगा।