बिलासपुर । लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज छत्तीसगढ़ समेत 15 राज्यों की 117 सीटों पर वोटिंग जारी है। छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, कोरबा, सरगुजा और जांजगीर चांपा में भी वोट डाले जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1.30 बजे तक 42.99 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
कोरबा लोकसभा में 23, 25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। बिलासपुर लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 25 फीसदी मतदान तो बेमेतरा जिले में अब तक 29.15 प्रतिशत मतदान हो चुका है। दुर्ग जिले में 26 प्रतिशत, मुंगेली विधानसभा में 30.87 फीसदी और लोरमी में 28.6 फीसदी मतदान हुआ। वहीं अंबिकापुर जिले में करीब 31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
छत्तीसगढ़ में सातों सीटों पर कुल 123 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। जिनका फैसला 1 करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता करेंगे। रायपुर और बिलासपुर में जहां सबसे ज्यादा 25-25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सात सीटों पर वोटिंग के लिए 15 हजार 408 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ की सात में से 6 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। जबकि जांजगीर-चांपा में बीएसपी ने मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है।