अंतरराष्ट्रीय कत्थक स्पर्धा में शहर की मेहर सलूजा ने जीता पुरस्कार

एस आर टी थिएटर सिंगापुर में सांस्कृतिक स्पर्धा

द जैन इंटरनेशनल स्कूल की 10 वर्षीय छात्रा मेहर सलूजा ने अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ द्वारा सिंगापुर में आयोजित परफार्मिंग आर्ट्स की नौंवी कल्चरल ओलिंपियाड में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए सोलो कत्थक कैटेगरी में कांस्य पदक एवं सम्मान प्रतीक चिन्ह अर्जित किया । बिलासपुर की इस उभरती प्रतिभा ने पहले भी इस साल  पुणे में आयोजित अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ की नृत्य स्पर्धा में चेयरमैन अवार्ड प्राप्त किया था । 26 से 29 दिसंबर तक सिंगापुर में आयोजित यह प्रतियोगिता ग्लोबल कौंसिल ऑफ आर्ट एवं कल्चर (ABSS) जो कि UNESCO की ओफ्फिशल पार्टनर है, द्वारा आयोजित करी गयी थी। इस प्रतियोगिता मैं देश विदेश से 200 से भी अधिक कलाकारों ने भाग लिया। मेहर ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरु श्री विजय केशकर एवं अपने परिवार को दिया। वह पिछले चार वर्षों से अपने गुरु केशकर जी के  सांनिध्य में कत्थक की नृत्य शिक्षा प्राप्त कर रही है । शहर की इस नन्ही नृत्यांगना की सफलता पर उसके स्कूल एवम परिवार के लोगो ने भी हर्ष व्यक्त किया है।

Related posts

Leave a Comment