आईसीएआई की बिलासपुर शाखा द्वारा उद्यमी जागरूकता अभियान का सफल आयोजन

आईसीएआई की बिलासपुर शाखा के द्वारा भिलाई ब्रांच के साथ संयुक्त रूप से होटल ईस्ट पार्क में उद्यमी जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीया विधायक एवं संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही. कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलासपुर ब्रांच के चेयरमैन सीए दिनेश कुमार अग्रवाल ने की इसके पश्चात भिलाई ब्रांच के चेयरमैन सीए प्रफुल्ल कोठारी जी ने अपना उद् बोधन दिया। आईसीएआई द्वारा प्रमुख कॉर्पोरेट श्रेणी में अपने 15 वें आईसीएआई पुरस्कार में एसईसीएल के निर्देशक वित्त सीए एसएन चौधरी जी को प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ सीएफओ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में सीजीएम डीआईसी के एल उइके जी ने शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की, श्रीवत्सल कुमार जी ने केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन योजना, सहयोग और सब्सिडी योजनाओं के विषय मे विस्तृत चर्चा की, इसके पश्चात जी एम शुभम शुक्ला जी ने केंद्र सरकार की योजना पीएमएफएमई बारे में विस्तृत जानकारी सभी सदस्यों को प्रदान करी।

PM फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना है जिसे आत्मनिर्भर भारत योजना के भाग के रूप में शुरू किया है। ये योजना अभी 5 सालों (2020 – 2021 से लेकर 2024 -2025 तक) के लिए लायी गयी है। इस योजना के तहत कुल 35000 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा। योजना के अंतरगत लगभग 9 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। जिसमे कुशल व अर्धकुशल दोनों ही तरह के रोजगारों का सृजन होगा। जिस से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। आप को बता दें कि इस योजना के तहत पहले वर्ष यानी की वर्ष 2020 – 2021 में सरकार द्वारा 10,000 करोड़ रूपए निवेश किये जाने का प्रावधान किया है।

कार्यक्रम में उद्योगपति हरीश केडिया, बेनी गुप्ता और रामावतार अग्रवाल जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम में सीए आनंद अग्रवाल, रामेंद्र माहेश्वरी,सुरेश गोयल, मनोज शुक्ला, विनोद मित्तल, सचेन्द जैन विवेक अग्रवाल अविनाश टुटेजा, अंशुमन जाजोदिया,रजत अग्रवाल, रौनक अग्रवाल मंगलेश पांडे ,उदय चौरसिया आभास अग्रवाल, पी एल अग्रवाल, पंकज जाजोदिया,अमित शुक्ला,रोहित सलूजा, अन्य व्यापारी एवं सदस्य उपस्थित हुए।

Related posts

Leave a Comment