केंद्रीय जेल बिलासपुर में कोरोना से बचाव हेतु होमियोपैथी दवा का वितरण

प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए एवं इस महामारी से कोरोना सुरक्षा कर्मी एवं पुलिस कर्मी भी इसकी चपेट में आते जा रहे हैं,इन सुरक्षा कर्मियों के इस महामारी से बचाव हेतु आज दिनांक 23/6/20 को J. K.collaege of pharmacy एवं अमरकंटक हेल्थ सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में केंद्रीय जेल के पुलिस कर्मियों एवं कर्मचारियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जेल अधीक्षक श्री एस.के.मिश्रा, डॉ. एस. ज़ेड.अहमद(संचालक अमरकंटक हेल्थ सेन्टर) , डॉ.राहुल, डॉ.सुधांशु भट्ट , आयुष वैष्णव, अफ़ज़ल अशरफ़ी, अनिल यादव, लक्ष्मी राव द्वारा 800 जेल कर्मियों को होम्योपैथिक प्रोफिलेक्टिक दवाओं का वितरण किया गया,अमरकंटक हेल्थ सेंटर ने विगत 4 माह से निःशुल्क स्वास्थ शिविर के ज़रिये न सिर्फ बिलासपुर बल्कि प्रदेश के कई हिस्सों में दवाओं का वितरण किया है जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को इस महामारी के संक्रमण से बचाया जा सके।

Related posts

Leave a Comment