छत्तीसगढ़ एजुकेशन तथा ट्रेनिंग एसोसिएशन के द्वारा संगठित तथा असंगठित गैर सरकारी कोचिंग एवं ट्रेनिंग संस्थानों को खोलने हेतु मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

छत्तीसगढ़ एजुकेशन तथा ट्रेनिंग एसोसिएशन के द्वारा आज हेलीपैड में मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान छत्तीसगढ़ में समस्त कार्यरत संगठित तथा असंगठित गैर सरकारी कोचिंग एवं ट्रेनिंग संस्थानों को खोलने हेतु ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में अनुरोध किया गया कि जिस तरह से शासन द्वारा समस्त सार्वजनिक जगहों को सोशल गाइड लाइन के अंतर्गत खोलने की अनुमति दी गई है उसी प्रकार स्किल ट्रेनिंग कोचिंग खोलने की अनुमति छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समस्त संस्थानों को प्रदान की जाए। ज्ञापन देने के लिए छत्तीसगढ़ ट्रेनिंग एसोसिएशन के संरक्षक सदस्य रविंद्र प्रताप सिंह, संदीप गुप्ता सचिव जीत द्विवेदी तथा उपाध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने अपनी तत्परता दिखाई तथा जैसे ही सूचना मिली मुख्यमंत्री के आगमन की कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव के सहयोग से उक्त ज्ञापन देने का कार्य संपन्न किया गया। ज्ञापन में यह भी निवेदन किया गया है की समस्त संस्थान सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुरूप ही कार्य करेंगे तथा यह भी समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को कलेक्टर के द्वारा एक गाइडलाइन नियामक पत्र भी जारी किया जाए जिसमें की स्पष्ट रूप से दर्शित हो की क्या-क्या गाइडलाइन छात्रों की शिक्षा के लिए हमें फॉलो करने हैं। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार द्वारा पहले ही स्किल ट्रेनिंग तथा प्रोफेशनल ट्रेनिंग खोलने की अनुमति प्रदान की जा चुकी है तथा उन्होंने अंतिम निर्णय राज्य सरकारों पर छोड़ा था छत्तीसगढ़ में लगभग 3 लाख से 5 लाख लोग इस असंगठित क्षेत्र में पूर्ण रूप से जीविका चलाते हैं तथा लॉकडाउन के पश्चात से ही सबसे ज्यादा मार असंगठित क्षेत्र के कोचिंग एवं ट्रेनिंग संस्थानों पर ही पड़ी है। मुख्यमंत्री ने भी आगे का निर्णय जिला अधीक्षक को लेने के लिए बोला है साथ ही उन्होंने ठीक है के साथ एक सकारात्मक आश्वासन भी समस्त संचालकों और प्रतिनिधियों को दिया है प्रतिनिधिमंडल ने आशा जताई की निश्चित ही प्रदेश के मुखिया जल्द से जल्द इस विषय में जिला अधीक्षकों को गाइडलाइंस जारी करने के लिए निर्देशित कर सकते हैं तथा मुख्यमंत्री से मुलाकात में सकारात्मक आश्वासन के पश्चात प्रतिनिधि मंडल ने संतोष प्रदर्शित किया और मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

Leave a Comment