छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग अन्य राज्यों के लिए रोल मॉडल-चुनाव आयोग

रायपुर-छत्तीसगढ़ में चुनाव हो चुके है और छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के कामों की चर्चा प्रदेश में ही नहीं बल्कि दिल्ली में भी हो रही है .दरअसल छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने इस बार के विधानसभा चुनाव में कुछ ऐसे काम किए हैं, जो अन्य राज्यों के निर्वाचन आयोग के लिए रोल मॉडल है। दरअसल इस बार के चुनाव में आयोग को मिली राशि में काफी कम खर्च किया गया है। इसे लेकर चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की तारीफ भी की है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि पिछले चुनाव में हमने देखा कि कई छोटे-बड़े जिलों का चुनावी खर्च लगभग समान था। इसलिए इस बार आयोग ने यूनिवर्सल रेट से चुनावी सामानों की खरीददारी की या किराए पर लिया। साहू ने बताया कि यूनिवर्सल रेट के कारण संबंधित प्रतिष्ठानों को पेमेंट देने में भी काफी सुविधा हुई है।

Related posts

Leave a Comment