छत्तीसगढ़ सीएम को लेकर फिर से फंसा पेंच,राहुल के आवास पहुंचे सभी कैंडिडेट

नई दिल्ली – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम पर जबरदस्त गहमा-गहमी हो रही है.कल तक टीएस सिंघदेव और शाम तक भूपेश बघेल के नाम आगे चल रहे थे, लेकिन आज सुबह सूत्रों के अनुसार बताया गया कि ताम्रध्वज साहू राहुल गाँधी की पहली पसंद बने हुए है.लेकिन खबर यह भी आ रही है कि सीएम पद के अन्य दावेदारों ने ताम्रध्वज साहू के नाम पर असहमती जताई है और पुनर्विचार की मांग की है।

बड़ी खबर यह है की छत्तीसगढ़ के सीएम को लेकर फिर से पेंच फंस गया है. सीएम पद के दावेदार चारो दावेदार रायपुर रवाना होने से पहले एक बार फिर राहुल गांधी के आवास पहुंचे है.मंथन जारी है, वही बताया जा रहा है की उपमुख्यमंत्री के पद के लिए भी विवाद की स्थिति बनी हुई है.भूपेश और सिंघदेव उपमुख्यमंत्री नही बनना चाहते है.

Related posts

Leave a Comment