जूते चप्पलों पर जीएसटी का विरोध व्यापारियों ने रखा बंद

जूते चप्पल पर जी एस टी दर वृद्धि के विरोध में आज बिलासपुर के समस्त निर्माता , होलसेल व रीटेल संघ ने अपने- अपने व्यवसाय पूरे दिन बंद कर विरोध प्रदर्शन किया । एवम कोविड नियमानुसार बैठक आयोजित की जिसमें सभी सदस्यों ने सरकार द्वारा जूते चप्पलों पर gst में दर वृद्धि को पूर्णतः ग़लत व निराधार बताया , होलसेल शू चेम्बेर के अध्यक्ष प्रभाकर मोटवानी जी ने कहा gst वृद्धि दर से समस्त फूट wear व्यापारी बेहद नाराज़ व वित्त मंत्रालय द्वारा पारित आदेश से दुखी व व्यतीत है उन्होंने बताया 1000 तक के जूते चप्पल का उपयोग मुख्यतः विद्यार्थी ,ग्रामीण व निम्न मध्यम श्रेणी के लोग उपयोग करते है अर्थात् gst दर बढ़ने से इसका सीधा असर देश की गरीब जनता पर पड़ेगा और जनता को महंगाई के रूप में इसका सामना करना पड़ सकता है साथ ही थोक व चिलहर व्यापारियों को gst दर में वृद्धि होने से भारी नुक़सान झेलना पड़ेगा क्योंकि उनके द्वारा ख़रीदे गए माल तथा बचत स्टॉक पर 5% gst का input प्राप्त है और उन्हें 12% gst का भुगतान कर माल बेचना पड़ेगा तो अतिरिक लग रही 7% gst का समायोजन कैसे कर पायेंगे । आदरणीय वित्त मंत्री महोदया श्रीमती निर्मला सीता रमन जी को एक झापन पत्र के माध्यम से अवगत करने हेतु तथा कपड़े व टेक्स्टायल की भाती जूते चप्पल पर भी gst दर बढ़ोतरी को फ़िलहाल स्थगित करने का निवेदन किया गया है । फूट wear निर्माता संघ के अध्यक्ष अर्जुन गुरबनी व inder गुरबनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए । कैट के बिलासपुर इकाई के अध्यक्ष किशोर पंजवानी ने फूट wear संगठन को समर्थन व सहयोग देने की बात कही , वही बैठक में रीटेल फूट wear के अध्यक्ष मनीष मोटवानी ने बताया की आज जब ऑनलाइन मार्केट व महामारी Covid से अब तक एक रीटेल व्यापारी बमुश्किल दौर से गुजर रहा है वही gst मे आयीं वृद्धि व्यापारियों के लिये आगे बहुत मुश्किल दौर होगा , रीटेल व्यापार संघ इसका विरोध करता है।बैठक में श्री चंद दयालानी , भरत मोटवानी , राजू तहिलयानी , कन्हैया दयालानी , मुन्नोवर भाई , प्रकाश मोटवानी , अमित मखीजा ,दिलीप दयालानी , लक्ष्मण दयालानी ,कैलाश , दिलीप रोहरा , लक्ष्मण दयालानी आदि उपस्थित थे

Related posts

Leave a Comment