नववर्ष पर हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति की अंतिम महावैठक सम्पन्न हुई

2 अप्रैल को नववर्ष पर हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित शोभायात्रा के अंतिम महावैठक श्रीश्याम मंदिर जूना बिलासपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी समाज से प्रतिनिधि, मातृशक्ति व बड़ी संख्या में सनातनी वीर उपस्थित रहे। आज की बैठक का मुख्य मुद्दा शोभायात्रा की जिम्मेदारियों का बंटवारा व शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्याबल रहा। हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति की ओर सें इसबार समस्त सनातनी समाज से अपील है कि शोभयात्रा में मातृशक्ति को भी साथ ले के आएं, हिन्दू समाज के सभी पूजापाठ व आयोजन माता बहनों के बिना संभव नहीं, इसलिए आयोजन समिति की कोशिश है कि शोभयात्रा पूरी तरह एक पारिवारिक माहौल में सम्पन्न हो। इस वर्ष की शोभायात्रा में बाजे गाजे के साथ विभिन्न झांकिया सजेंगी, शोभयात्रा में सबसे आगे श्रीराम जी मूर्ति रहेगी, इसके साथ ही राम दरबार, शिव पार्वती व राधा कृष्ण की सजीव झांकी आकर्षण का केंद्र होंगी,
विभिन्न समाजों की ओर से भी झांकिया रहनी है, इनमें आर्य समाज, स्वर्णकार समाज, चत्रिय समाज, कान्यकुंज ब्राह्मण विकास मंच, सुदर्शन समाज, देवांगन समाज, अहिरवार समाज, गौ सेवा धाम बिलासपुर, श्रीराम रसोई आदि की झांकिया शोभयात्रा को सुशोभित करेंगी!

Related posts

Leave a Comment