प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था लचर ,कांग्रेस की सरकार आते ही आउट सोर्सिंग बंद की जाएगी- राहुल गांधी

महासमुंद -प्रदेश में पहले चरण के चुनाव होने के बाद दुसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है .कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ में है .राहुल आज महासमुंद पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आमसभा लेकर भाजपा पर जमकर बरसे. राहुल ने कई मुद्दों पर केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार को घेरते हुए तीखा हमला किया. राहुल ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा आउटसोर्सिंग के जरिये सरकारी पदों पर भर्ती का मामला उठाते हुए आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगार हैं, यहां 60 हजार शिक्षकों की कमी है, 2 हजार लेक्चररों की कमी है. 3 हजार आदिवासी स्कूल बंद हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि केन्द्र की सरकार आते ही आउट सोर्सिंग बंद की जाएगी. आज गरीब का बेटा बेटी स्कूलों में जाने को मोहताज है कांग्रेस की सरकार आने पर जनता का पैसा स्कूल, कालेज, अस्पताल, यूनिवर्सिटी में उपयोग होगा. कांग्रेस की सरकार आने पर इलाज के साथ दवाई वितरण भी मुफ्त होगा.

पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों को लेकर भी राहुल ने मोदी पर तीखा हमला बोला राहुल ने कहा देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, गरीब जनता से केरोसिन छीनकर सरकार गैस का भी दाम बढ़ा रही है. सरकार 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपये उद्योगपतियों का माफ किया लेकिन देश के किसानों का कर्जा माफ नहीं किया. कर्ज की वजह से किसान आत्महत्या कर रहे हैं. राहुल ने कहा कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिनों के भीतर ही सरकार किसानों का सारा कर्ज माफ करेगी.राहुल गाँधी ने मोदी सरकार एवं राज्य सरकार को चिटफंड कंपनी ,नोटबंदी, आदिवासियों के भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दों पर घेरा.

Related posts

Leave a Comment