बिलासपुर जिला जिम संचालक एसोसिएशन के द्वारा कलेक्टर एवं डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा

बिलासपुर जिला जिम संचालक एसोसिएशन के द्वारा बिलासपुर के कलेक्टर एवं डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट श्री सारांश मित्त्तर जी को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लॉकडाउन के वजह से आर्थिक तंगी के चलते सभी जिम संचालकों की स्थिति को अवगत कराते हुए एसोसिएशन के संरक्षक श्री नवदीप सिंह अरोरा जी, अध्यक्ष श्री मनोज वर्मा जी ,सचिव श्री उत्तम साहू जी , कोषाध्यक्ष श्री बंटी यादव जी कार्यकारिणी सदस्य अरुण गोयल जी के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया एवं भवन किराया ( मकान मालिक के द्वारा लगातार दबाव बनाए ) , बैंक ऋण में लग रही चक्रवृद्धि ब्याज ,छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल द्वारा भेजी गई विद्युत बिल जैसी विषम परिस्थितियों के बारे में अवगत कराया .यह भी बताया दिनांक 13.3.2020 से जिम वर्तमान तिथि तक 110 दिन से बंद है , जिसके वजह से जमा पूंजी भी प्रभावित हो चुकी है. शहर के अधिकतम जिम किराए से एवं बैंक के द्वारा फाइनेंस पर चल रहे हैं. बिलासपुर जिले में अनुमानित 50 से 60 जिम है जो निरंतर अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं हर जिम में 5 से 7 कर्मचारी कार्यरत है जिसकी वजह से लगभग 350 कर्मचारी एवं इनके परिवार प्रभावित हो रहे हैं अतः शासन एवं प्रशासन से जिम संचालकों ने सशर्त जिम को खोलने एवं सरकार के द्वारा गाइडलाइन के साथ कार्य करने की प्रार्थना की है.

🙏🏻नवदीप सिंह अरोरा🙏🏻

Related posts

Leave a Comment