भारतीय जनता पार्टी का आधार उसके कार्यकर्ता  है;अमित शाह

छत्तीसगढ़ – अंबिकापुर बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की
सभाओं के आधार पर नेताओं की रैलियों के आधार पर बाकी पार्टी चुनाव जीती है किंतु भारतीय जनता पार्टी का आधार उसके कार्यकर्ता  है | 1982 में अहमदाबाद के संधवी हाई स्कूल के बूथ नंबर 293 का अध्यक्ष बन कर खड़ा था। और आज आपके सामने राष्ट्रीय अध्यक्ष बन कर उपस्थित हूँ। रमन सिंह को उन्होंने चावल वाले बाबा कहा  3678 बूथों  के 36780 कार्यकर्ताओं के सामने अपनी बाते रखी |

 भारतीय जनता पार्टी में कोई अस्तित्व नहीं है छत्तीसगढ़ का चुनाव देश का भविष्य तय करेगी

कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल पर अमित शाह ने तंज कसते हुए  कहा कि राहुल गांधी किसके नेतृत्व में सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं जो नकली सीडी बना कर छत्तीसगढ़ की बहू बेटियों को शर्मसार कर रहे हैं। कांग्रेस के पास अपना कोई चेहरा नहीं है।आदिवासियों के विकास में देश का सबसे अग्रणी राज्य छत्तीसगढ़ है ,नक्सलवादियों के शासन को उखाड़ फेंकने का काम रमन सिंह ने किया है। छत्तीसगढ़  तर्ज पर ही उत्तर प्रदेश में भी गरीबों को गेंहू और चावल मिलना प्रारंभ हो चुका है ,देश की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए जब अर्बन नक्सलियों को भाजपा सरकार ने गिरफ्तार किया तब राहुल बाबा एंड  कंपनी हाय हाय करने लगी |

विपक्ष जो कि बिखरा  हुआ है

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि सरकार की संभावना के चार प्रमुख कारण है पहला दिल्ली में मोदी की उपलब्धियां, दूसरा भारतीय जनता पार्टी के तीन बार के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ का विकास एवं छत्तीसगढ़ का नवनिर्माण,तीसरा कार्यकर्ताओं का विशाल संगठन, चौथा मुद्दा  विपक्ष जो कि बिखरा  हुआ है और बिखरा हुआ संगठन जिसका नेतृत्व करने वाले  संगठन के प्रमुख दो बार सीडी के मामले में दुनिया के सामने बेनकाब हो चुके है
साथ ही साथ भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने  408 महिलाओं को स्काई वितरण योजना के तहत मोबाइल वितरण किया और 340000 पट्टा वितरण करने के बाद प्रमुख रूप से कहीं ।

Related posts

Leave a Comment