विश्व हिन्दू परिषद ,बजरंग दल प्रांत का 7 दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन

छत्तीसगढ़ के 12 विभाग के 34 ज़िलो से 150 बजरंग दल के शिक्षार्थी भाग लिए जिसमें उनको 4 घंटे का शारीरिक प्रशिक्षण एवं 4 घंटे का बौधिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल का प्रांत स्तरीय 7 दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण का 14 मई शुभारंभ हुआ जिसका। समापन आज 20 मई सरस्वती शिशु मंदिर तिलक नगर में हुआ जिसका प्रशिक्षण बजरंगियो को अनुशासित बनाएगा क्षेत्रीय मंत्री राजेश तिवारी ने कहा की बजरंग दल का प्रशिक्षण वर्ग आदर्श युवक का निर्माण करेगा जो नशे और और अन्य कुरीतियाँ से दूर रहेगा बजरंग दल राजनीतिक संघठन नही है यह सनातन धर्म की रक्षक है व्यक्तिवादी संघठन भी नही है वरिष्ठ अधिकारी रेलवे नवीन सिंह ने कहा की धर्म ही जीवन का आधार है ADGM NTPC अनुराग शुक्ला ने कहा की जिस स्कूल से मैंने पढ़ाई की और जो शिशु मंदिर से शिखा वह आज इन बजरंगियो में देख रहा हूँ धर्म रक्षा के लिए तपती गर्मी में प्रशिक्षण प्राप्त कर मैं अभिभूत हूँ प्रांत मंत्री विभूति भूषण पांडेय प्रांत उपाध्यक्ष डाक्टर ललित मखीजा उपस्तिथ थे ज़िला अध्यक्ष सौमित्र गुप्ता ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ज़िला मंत्री विकाश शर्मा ने आभार व्यक्त किया प्रशिक्षण वर्ग की व्यस्था विभाग मंत्री राजीव शर्मा जी के सफल संचालन में हुआ वर्ग को सफल बनाने के लिए बिलासपुर ज़िला और नगर के कार्यकर्ता उपस्थित हुए यह जानकारी प्रांत सह प्रचार प्रमुख जितेंद्र चौबे ने दी.

Related posts

Leave a Comment