स्वच्छता अभियान की बानगी कुछ ऐसी;ग्रामीण महिलायें भटक रही शौचालय निर्माण के लिए

बिलासपुर-एक तरफ सरकार सफाई अभियान चला रही है वही दुसरी ओर बुढ़ीखार के ग्रामीण करोड़ों रुपये के शौचालय निर्माण के बावजूद  शौचालय के लिए तरस रहे हैं । बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बूढ़ीखार की महिलाओं का कहना है कि हमारे ग्राम में अभी तक शौचालय निर्माण नहीं हो पाया है ।

महिलाओं ने गांव के सरपंच और  सचिव को उसके लिए जिम्मेदार ठहराया ,ग्राम बूढ़ीखार के वार्ड क्रमांक 11 में एक भी शौचालय नहीं है जिसके कारण अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसी के चलते ग्राम की महिलाएं कलेक्टर के पास अपनी गुहार लेकर पहुंची थी,उन्होंने बताया कि इससे पहले भी हम जनपद पंचायत में शिकायत कर चुके हैं परंतु कोई निराकरण नहीं हो पाया है । इसलिए हम आज कलेक्टर महोदय के पास फरियाद लेकर आए हैं ।

सफाई अभियान की बानगी कुछ यूं है की बिलासपुर जिले को अधिकारी,मंत्री ओडीएफ मुक्त होने का दावा करते है लेकिन यहा हाल कुछ और ही है ,महिलायें शौचालय बनवाने के लिए दर-दर भटक रही है ,पर सुध लेने वाला कोई नही है ।

Related posts

Leave a Comment