जम्मू-कश्मीर -जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफ़ारिश की है. ख़बरों के मुताबिक इस बाबत राज्यपाल के दफ़्तर से केंद्रीय गृह मंत्रालय को औपचारिक पत्र भेजा जा चुका है.
बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल जल्द ही राज्यपाल की सिफ़ारिश काे मंज़ूर कर सकता है. बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर में इसी साल जून में राज्यपाल शासन लगाया गया था. उस वक़्त राज्य की महबूबा मुफ़्ती सरकार से भारतीय जनता पार्टी ने समर्थन वापस ले लिया था. चूंकि किसी भी पार्टी को राज्य विधानसभा में पूर्ण बहुमत नहीं है, इसलिए यह स्थिति बनी थी .
इसीलिए जम्मू-कश्मीर की विशिष्ट संवैधानिक व्यवस्था के मुताबिक पहले वहां राज्यपाल शासन लगाया गया. इसकी छह महीने की अवधि 19 दिसंबर को पूरी हाे रही है. इसके बाद अब अगले छह महीने के लिए राष्ट्रपति शासन की सिफ़ारिश की गई है.