दिनांक 8 मार्च की रात्रि को जारी जेईई मैन के परिणामों में बिलासपुर की कोर एकेडमी के छात्रों अनिमेश साहू 98.26, खुशी कस्तूरिया 96.97, स्वाति प्रियमवदा 96.42, सुहानी अग्रवाल 94.36 व महिमा कटैलिहा 94.17 परसेन्टाइल मार्कस लाकर संस्था को गौरान्वित किए है साथ ही संस्था के 19 में से कुल 7 विद्यार्थियों ने 90 परसेन्टाइल से अधिक स्कोर किया है। संस्था शुभकमनाओं के साथ अगले अटैम्प्ट में बच्चों को और परिश्रम करने का सुझाव देती है। इसे सभी विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम उन्हें मिला है और संस्था आशा करती है कि ये सभी अगले अटैम्प्ट में 99 परसेन्टाइल को छू लेंगें। संस्था के डायरेक्टर ओमेश रेनवाल व मैनेजर हेमन्त रेनवाल ने प्रेस रीलीज में कहा कि हमारे छात्र बिलासपुर में शीर्ष पर तो नहीं है परन्तु प्रयासरत है कि हमारे छ: छात्र अगले अटैम्प्ट में 98 परसेन्टाइल को पार कर लेंगे।
Related posts
-
बिलासपुर के सेंट्रल प्वाइंट होटल में बिलासपुर चेतना और विकास कार्यक्रम का आयोजन, शामिल हुई शहर की बड़ी हस्तियां
बिलासपुर के सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल होटल में बालाजी फाउंडेशन द्वारा चेतना बिलासपुर और विकास कार्यक्रम का... -
बालाजी फाउंडेशन का व्याख्यान और सम्मान समारोह का आयोजन शुरू, शामिल होंगी बिलासपुर की बड़ी हस्तियां
होटल सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल में चेतना और विकास समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें... -
बालाजी फाउंडेशन का व्याख्यान और सम्मान समारोह 5 को, देखिए यह होगा कार्यक्रम
बिलासपुर.बालाजी फाउंडेशन द्वारा 5 जनवरी को चेतना: बिलासपुर और विकास पर व्याख्यान और सम्मान समारोह का...