नई दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट आज रफाल विमान सौदे की खरीद की अदालती निगरानी की जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है. अभी तक की सुनवाई को लेकर यह जानकारी मिल रही है कि सुप्रीम कोर्ट ने सौदे से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक किए जाने की बात कही है. पीटीआई की खबर के मुताबिक सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार की तरफ से पेश हुए अटॉर्नी जनरल (एजी) केके वेणुगोपाल से कहा कि रफाल लड़ाकू विमानों की कीमत पर कोई भी चर्चा तभी हो सकती है जब तथ्यों को सार्वजनिक पटल पर आने की अनुमति दी जाएगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने एजी से कहा, ‘हम वायु सेना की जरूरतों पर चर्चा कर रहे हैं और लड़ाकू विमान के बारे में वायु सेना के एक अधिकारी से पूछना चाहेंगे.’
वहीं, मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिकाकर्ताओं को भी निर्देश दिए. सुनवाई के दौरान जब एजी वेणुगोपाल ने वरिष्ठ वकील और याचिकाकर्ता प्रशांत भूषण का विरोध किया तो सीजेआई गोगोई ने भूषण से कहा, ‘हम आपको पूरी सुनवाई का मौका दे रहे हैं. इसका सावधानीपूर्वक इस्तेमाल कीजिये, केवल जरूरी चीजों को ही कहिए.’ दरअसल प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया कि सरकार ने सौदे के गोपनीयता प्रावधान की आड़ लेकर विमानों की कीमत का खुलासा नहीं किया है. इसी पर एजी ने उनका विरोध किया था. वहीं, शीर्ष अदालत ने भूषण के साथ संयुक्त याचिका दायर करने वाले और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी द्वारा लाए गए कुछ दस्तावेजों को रिकॉर्ड में लेने से इनकार कर दिया. शौरी इन दस्तावेजों को अदालत के समक्ष रखना चाहते थे.