सीमा ने मुहिम एक रु अभियान के तहत दिया बच्चों को मार्गदर्शन
बिलासपुर । सीमा वर्मा द्वारा संचालित मुहिम एक रु अभियान के अंतर्गत कल हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारबाहर में बच्चों के बीच में तारबाहर थाना के निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता ने अपनी टीम संवेदना के साथ वहाँ पहुँचे। थानेदार को अपने बीच पाकर सभी बच्चें और शिक्षक काफी खुश नजर आए।
स्कूल में जयप्रकाश गुप्ता ने महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध, छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न एवं यातायात व सायबर क्राइम अपराध के बारे में चर्चा की गई। साथ ही सीमा वर्मा आपने टीम के साथ उपस्थित रही।
सीमा ने बच्चों को मार्गदर्शन संबंधित बातें बताई गई एवं स्टेशनरी के समान का वितरण किया गया उनके सहयोगी आशीष तिवारी फार्मासिस्ट द्वारा भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई।
स्कूल के प्राचार्य अनुराग वर्मा सहित पूरे शिक्षको ने कार्यक्रम में पूरा सहयोग करते हुए सीमा वर्मा एवं तारबाहर निरीक्षक का आभार व्यक्त किया।
सीमा के साथ उनकी टीम में आशीष तिवारी, शिवानी सिंह और उत्पल सेनगुप्ता रहें। वही तारबाहर थानां से निरीक्षक सहित संवेदना की पूरी टीम उपस्थित रहे।