विदिशा-छत्तीसगढ़ मे चुनाव संपन्न हो चुके है अब बारी मध्यप्रदेश ओर राजस्थान की है, सियासी रणभूमि सज चुकी है. मध्यप्रदेश मे भाजपा अपनी सत्ता बचाने की जुगत मे है वहीं कांग्रेस सरकार बनाने के लिए जोर आजमाइश कर रही है. आरोप-प्रत्यारोप,भाषण और चुनावी रैलियों का दौर चल रहा है ऐसे मे एक ऑडियो क्लिप वायरल हो गया विदिशा जिले के बीजेपी प्रत्याशी मुकेश टंडन और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह का ऑडियो हांथो-हाथ बांटे जा रहे है,जिससे मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों मे बवाल मचा हुआ है .
दो मिनट के इस ऑडियो मे कथित विदिशा जिले के बीजेपी प्रत्याशी मुकेश टंडन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह से कहते है “अपने कार्यकर्ता इतने हरामी हो गए है कि बिना पैसे काम ही नही करना चाहते..जो दो तीन करोड़ मिला वो सब मोदी के कार्यक्रम में जनता लाने में खर्च हो गया क्योंकि उन्हें कोई सुनना ही नही चाहता, पोजिशन बहुत खराब है, चुनाव जीतना है तो दारू मुर्गा और अन्य व्यवस्था के लिये मुझे 3 करोड़ और चाहिए, जब तक दारू, मुर्गा और साड़ी नही बाटी जाएगी चुनाव जीतना मुश्किल लग रहा है ….
इस पर कथित राकेश सिंह जवाब देते हुए कहते है “चलो ठीक है शिवराज जी से बात कर के देखते है…”
वायरल ऑडियो सुनने के लिए नीचें क्लीक करें
बीजेपी प्रत्याशी मुकेश टंडन और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह की बातचीत का वायरल ऑडियो