आज किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी जी के आहवान पर देश भर में किसानों की समस्यायों को लेकर किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव आलोक सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और देश की गरीब जनता को राहत देने किसानों का कर्ज माफ करने एवं गरीब परिवारों को तत्काल दस हजार रुपए नकद देने की मांग की है आलोक सिंह ने राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कहा है कि लाक डाउन से हर गरीब परिवार जूछ रहा है किसान को भारी नुक़सान हुआ है महामहिम जी आप केंद्र सरकार को निर्देशित करें कि ओलावृष्टि तूफान टीटी दल से आहत गरीबों किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा करें ताकि किसानों गरीब मजदूरों को 2 जून की रोटी मिल सके देश में किसानों की स्थिति 100 दिन से डैनी हो गई है मजदूरों को उनके ही गांव में राहत कार्य एवं रोजगार की मुहैया कराएं हम आपके आभारी रहेंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में से आलोक सिंह जी के नेतृत्व में सुरेंद्र यादव मनोज सोलंकी परमेश्वर सूर्य वंशी विशाल सिंह भूनेशवर यादव गुड़ ठाकुर दशरथ विजय आदि कार्य करता एवं जिले के किसान सामिल थे ।