अगर 24 घण्टे में नोटबन्दी का फैसला हो सकता है तो कानून क्यों नहीं बन सकता

नई दिल्ली -2019 के चुनाव से पहले अयोध्या राजनीतिक दलों के लिए अखाड़ा बनता जा रहा है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 25 नवंबर को अयोध्या जाएंगे. उनकी यात्रा से पहले शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बीजेपी को राम मंदिर को लेकर अध्यादेश लाने को कहा है. उन्होंने कहा,” राम मंदिर पर सरकार को अध्यादेश लाना चाहिए. अगर मोदी जी चाहेंगे तो अध्यादेश आ सकता है”

संयज राउत ने कहा,”हमने 17 मिनट में बाबरी तोड़ दी थी तो कानून बनाने में कितना समय लगता है. राष्ट्रपति भवन से लेकर यूपी तक बीजेपी की सरकार है. राज्य सभा में कई ऐसे लोग हैं जो राम मंदिर के साथ खड़े रहेंगे. जो विरोध करेगा उसका देश में घूमना मुश्किल होगा.’

संयज राउत ने कहा, ”उद्धव एक तीर्थयात्रि के तौर पर अयोध्या आ रहे हैं. इससे पहले 1992 में बाला साहेब की प्रेरणा से हज़ारों शिव सैनिक अयोध्या आये थे. हमने किसी रैली के लिए अनुमति नहीं मांगी थी.” राउत ने आगे कहा,” हमने सरकार से अध्यादेश लाने की मांग की है. इस मामले पर सरकार को कानून बनाना चाहिए. कोर्ट से कोई उम्मीद नहीं है. अगर 24 घण्टे में नोटबन्दी का फैसला हो सकता है तो कानून क्यों नहीं बन सकता”

Related posts

Leave a Comment