एम जे अकबर ने अपने पद से दिया इस्तीफा ; कहा “मैंने न्याय पाने के लिए निजी स्तर पर अदालत जाने का फैसला किया है”

नई दिल्ली -केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने कुछ देर पहले यह खबर दी है. हाल ही में ‘मी टू’ अभियान के तहत एमजे अकबर पर कई महिला पत्रकारों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. ये आरोप उस समय के हैं जब अकबर ‘एशियन एज’ अखबार के संपादक थे या दूसरे अखबारों की संपादकीय टीम से जुड़े थे.

मैंने न्याय पाने के लिए निजी स्तर पर अदालत जाने का फैसला किया है

एमजे अकबर ने एक बयान जारी करके कहा है, ‘चूंकि मैंने न्याय पाने के लिए निजी स्तर पर अदालत जाने का फैसला किया है, इसलिए मुझे लगता है कि यह उचित होगा कि मैं पद छोड़कर निजी स्तर पर ही अपने ऊपर लगाए गए झूठे आरोपों को चुनौती दूं.’ इस बयान में आगे कहा गया है, ‘इसलिए मैंने विदेश राज्य मंत्री के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे देश की सेवा करने का मौका दिया.’

Related posts

Leave a Comment