चंद्रशेखर राव ने दूसरी बार तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ

हैदराबाद-हिन्दी पट्टी के तीन अहम राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को पटखनी देने के बाद अब कांग्रेस सरकार बनाने की कोशिशों में जुट गई है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत तो मिल गया, लेकिन मुख्यमंत्री के नाम पर पेच फंस गया. आज शाम तक मुख्यमंत्री के नाम तय होने की उम्मीद है वहीँ

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने दूसरी बार तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली. केसीआर को राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन ने हैदराबाद में राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. टीआरएस के नवनिर्वाचित विधायकों ने बुधवार को टीआरएस मुख्यालय तेलंगाना भवन में एक बैठक में केसीआर को अपना नेता चुना था. बता दें कि 11 दिसंबर को आए चुनाव परिणाम में 119 सीटों में टीआरएस ने 88 सीटें जीतकर राज्य में भारी-भरकम मौजूदगी दर्ज की थी.

टीआरएस प्रमुख ने बुधवार को कहा था कि वह अपने मंत्रिमंडल में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश करेंगे. राज्य में संवैधानिक व्यवस्था के तहत मंत्रिमंडल में अधिकतम 18 सदस्य हो सकते हैं.

Related posts

Leave a Comment