मध्यप्रदेश ; चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ

मध्य प्रदेश में इस महीने के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सत्ताधारी भाजपा और राज्य के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को जोरदार झटका लगा है. खबरों के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने कुछ देर पहले यह खबर दी है. दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में उन्होंने औपचारिक रूप से कांग्रेस की सदस्यता ली.

कांग्रेस में शामिल होते ही संजय सिंह ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा मध्य प्रदेश को ‘राज’ की नहीं ‘नाथ’ की जरूरत है. न्यूज़ 18 के मुताबिक उन्होंने अपनी बहन साधना पर भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आज पूरे मध्य प्रदेश में जिस तरह से की स्थिति है, उसे देखते उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है. संजय सिंह ने भाजपा पर वंशवाद की राजनीति करने का भी आरोप लगाया है. वहीं, उन्होंने कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में हुए विकास को एक मिसाल बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश कमलनाथ के नाम से जाना जाएगा.

Related posts

Leave a Comment