IRCTC घोटाला मामला; सीबीआई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लालू यादव की सुनवाई की व्यवस्था करे-कोर्ट

नई दिल्ली -दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को कथित आईआरसीटीसी घोटाला मामले में 20 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है. कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया है कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की व्यवस्था करे, ताकि लालू यादव कोर्ट के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हो सकें. आईआरसीटीसी मामले में लालू प्रसाद यादव के पेश नहीं होने पर उनकी नियमित जमानत पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने 20 दिसंबर की तारीख दी है.

लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं. बीते काफी समय से उनकी तबीयत खराब है.उन्हें रांची के रिम्स शिफ्ट किया गया है .आईआरटीसी मामले में लालू यादव की पत्नी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव को अक्टूबर में अदालत से जमानत मिल गई थी. लालू यादव को जमानत नहीं मिली थी. आईआरटीसी मामले में आरोप है कि लालू प्रसाद जब रेल मंत्री थे तो पुरी और रांची में रेलवे के दो होटलों का सब-लीज मेसर्स सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड को दी गई थी और अपने परिवार को लाभ पहुंचाया था.

Related posts

Leave a Comment