हाल में प्रदेश में हुए नगरनिगम और नगरीय निकाय के चुनाव में बिलासपुर से रामशरण यादव जी को महापौर बनने पर मुलाक़ात कर उनको बधाई दी और सर्वाधिक मतों से चुनाव जीत कर आए और फिर महापौर बने एजाज़ ढेबर जी को शुभकामनाएँ और बधाई दी.
नवनियुक्त महापौर बिलासपुर रामशरण यादव और महापौर रायपुर एजाज़ ढेबर जी को युवा व्यावसायी रौनक़ सलूजा ने बधाई दी
