रायपुर -भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि 11 दिसम्बर को ईवीएम खुलेगा, गिनती होगी तो बीजेपी का 65+ लक्ष्य पूरा होगा और हम सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव शांति के साथ संपन्न हुआ, इसके हम सभी बधाई के पात्र हैं। नक्सल इलाके में पहले कम मतदान होता था, इस बार रिकार्ड मतदान हुआ है। इसके लिए उन्होंने उन्होंने वनवासी भाइयों को बधाई दी।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है, हम मिशन 65 प्राप्त कर चौथी बार सरकार बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव ने EVM पर सवाल खड़ा कर और स्ट्रांग रुम में कैमरा लगाने की बात कर एक हार मान ली है। कांग्रेस को जनता पर विश्वास करना चाहिए। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि कांग्रेस को EVM बुखार क्यों चढ़ जाता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ईवीएम पर और उसकी निगरानी पर जिस तरह से सवाल उठा रही है, उससे लगता है कि कांग्रेस ने अपनी हार कबूल कर ली है। कांग्रेस जिस भी अधिकारी को बिठाना चाहे, बिठा ले। उन्हें यहां की सरकार पर भरोसा नहीं तो केंद्र सरकार पर क्या भरोसा होगा।