रायपुर -छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस की नजर दूसरे चरण पर है. 20 नवंबर को होने वाले इस चरण के मतदाताओं को रिझाने के लिए दोनों ही दलों के दिग्गजों का जमावड़ा हो रहा है. इसके साथ ही नेताओं में जुबानी जंग भी तेज हो गई है. राहुल गांधी के बाद अब उनकी पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पीएम ने अंधेर नगरी चौपट राजा का उदहारण किया है. सुरजेवाला ने नोटबंदी को आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए पूछा कि नोटबन्दी से पहले सभी नेताओं और मंत्रियों ने लाखों करोड़ों की सम्पत्तियां खरीदी गई. क्या बीजेपी और आरएसएस को नोटबंदी की पहले से जानकारी थी? क्या वे बताएंगे कितने की संपत्ति बीजेपी और आरएसएस ने खरीदी?