बिलासपुर- कल देर रात चार दिवसीय नागपुर प्रवास से लौटने के पश्चात पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल आज सुबह बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती प्रोफ़ेसर पी डी खेड़ा से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की डाक्टरो से जानकारी ली। डॉक्टरों ने बताया प्रो खेड़ा की हालत में सुधार हैं। ठंड को देखते हुए ऑब्जरवेशन के लिये उन्हे अस्पताल मे रखा गया है। खेड़ा के वाइटल पैरामीटर्स नार्मल है।
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने अचानकमार क्षेत्र में पिछले चार दशकों से वनवासी हितों के लिए काम कर रहे दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्रभु दत्त खेड़ा के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
अमर अग्रवाल ने कहा प्रोफेसर खेड़ा आज के आधुनिक दौर में संत प्रकृति के व्यक्तित्व है ,उन्होंने सेवा भाव से अपने जीवन को वनवासी अंचल में सरल समाज के लोगों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जीवन की बेहतरी में लगा दिया है। वे दिल्ली विश्व विद्यालय में समाजशास्त्र के नामचीन प्रोफेसर रहे है,उन्होने ऐशो आराम की जिंदगी की बजाएं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर अचानकमार मे बैगा आदिवासियों के बीच पीछे कई वर्षों से उनकी सेवा कार्यो को चुना और उनके समर्पण का परिणाम है कि वहां के बच्चे पढ लिखकर आगे बढ़ने की राह में है एवं उनकी जीवनशैली में काफी बदलाव आया है। ऐसी सेवाभावी व्यक्तित्व की सर्वसमाज को नितांत आवश्यकता है आशा है कि वे जल्दी स्वस्थ होकर पुनः सबके बीच उपलब्ध होंगे।