बिलासपुर. अजीत जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से गठबंधन करने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रही हैं. वे बिलासपुर के सरकंडा स्थित खेल परिसर में अजीत जोगी के साथ संयुक्त सभा को संबोधित करेंगी. मायावती दिल्ली से विशेष विमान से सुबह 9.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुँचेंगी. रायपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से 10 बजे बिलासपुर पहुँचेंगी.
शुक्रवार को अमित शाह की बड़ी सभा के बाद आज मायावती और जोगी की सभा बिलासपुर में होने जा रही है. जिससे बिलासपुर का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन के बाद ये दोनों की प्रदेश में पहली बड़ी सभा है. मायावती के दूसरे कार्यक्रमों में मंच बनाने वाले लोग ही इस मंच को बनाएंगे. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में इस सभा को लेकर उत्साह है.
जानकारी के मुताबिक मायावती हेलिकॉप्टर से बिलासपुर पहुंचने के बाद पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक लेंगी. जिसके बाद दोपहर 1 बजे खेल मैदान स्थित अपनी सभा स्थल पर जाएंगी. कार्यक्रम के अनुसार 1 से 2.30 बजे तक यह सभा होगी. इस दौरान मंच पर सिर्फ अजीत जोगी और मायावती ही रहेंगे. सभा को संबोधित करने के बाद ढाई बजे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगी. फिर मायावती 3.30 बजे दिल्ली वापस लौट जाएंगी.
बता दें कि राज्य के नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर पहले चरण में 12 नवंबर को चुनाव होंगे. जबकि बाकी 72 सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होंगे. मतों की गिनती 11 दिसम्बर को होगी.