कलेक्टर ने जारी किया मतदाताओं के नाम संदेश ; शत-प्रतिशत मतदान कर बनें लोकतंत्र में सहभागी

बिलासपुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.संजय अलंग ने बिलासपुर लोकसभा के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने मतदाताओं के नाम संदेश जारी कर 23 अप्रैल को शत-प्रतिशत मतदान के लिये मतदान केन्द्रों में पहुंचने की अपील की है। उन्होंने पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर रहे युवाओं से कहा है कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में युवाओं ने हमेशा महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मतदान के दिन आप अपने मत का पहली बार प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहभागी बनें।

मतदाताओं को संबोधित करते हुए अपने संदेश में उन्होने लिखा कि 23 अप्रैल 2019 को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान होना है। ये हमारे लोकतंत्र का सबसे बड़ा अवसर है, जिसे हम सभी मिलकर सउल्लास मना रहे हैं। मतदान सिर्फ अधिकार ही नही बल्कि हमारा कर्तव्य भी है।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि, आप सभी मतदातागण 23 अप्रैल 2019 को प्रातः 7 से 5 बजे के मध्य भय एवं लोभ से मुक्त होकर अपना मतदान कर लोकतंत्र के महायज्ञ में अपना अमूल्य योगदान देंगे एवं जिम्मेदार नागरिक होने को पुनः सिद्ध करेंगे।

Related posts

Leave a Comment