छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ बिलासपुर का बैडमिंटन चैंपियनशिप 2020 का जोरदार मुकाबला आज

छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ बिलासपुर का बैडमिंटन चैंपियनशिप 2020 का जोरदार मुकाबला आज SECRSA बैडमिंटन स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। इस मुकाबले में पुरे प्रदेश भर से व्यापारी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। यह मुकाबला 3 वर्गों में खेला गया, डबल्स 35 प्लस, डबल्स 35 साल से कम एवं सिंगल्स ओपन। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में SECR रेलवे GM सेक्रेटरी श्री हिमांशु जैन जी, सभापति शेख नज़ररूद्दीन जी रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में SECR रेलवे DGM श्री साकेत रंजन जी, SECR रेलवे स्टेशन डायरेक्टर एवं DCM श्री किशोर निखारे जी SECR रेलवे सीनियर DE इलेक्ट्रिकल श्री पी एन खत्री जी, SECRSA स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री भूपेंद्र पांडेय जी, श्री अनिल सलूजा जी, श्री सुरिंदर सिंह छाबड़ा, श्री पवन वाधवानी जी श्री तविन्दर पाल सिंह अरोरा जी, श्री प्रकाश सोंथालिया जी, श्री राहुल सोंथालिया जी एवं श्री अरुण चौधरी जी उपस्थित थे।

इस प्रतियोगिता के सिंगल्स ओपन मुकाबले में जय जिज्ञासी विजेता रहे एवं कमल रॉय उपविजेता रहे। 35 प्लस डबल्स में मनीष उभरनी एवं रवि विधानी विजेता रहे एवं छत्तीसगढ़ चैम्बर रायपुर से आये स्वर्ण चावला एवं नेयुतेन्द्र साहू उपविजेता रहे एवं डबल्स 35 साल से कम की श्रेणी में जय जिज्ञासी एवं कमल रॉय विजेता एवं दीपक अग्रवाल एवं सौरभ जिज्ञासी उपविजेता रहे।

छत्तीसगढ़ चैम्बर उपाध्यक्ष नवदीप सिंह अरोरा ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में आहूजा ट्रेडर्स से अविजित आहूजा, जेडी टोयोटा से मनीष सलूजा, अम्बिएन्से बिज़नेस पार्क से अखिलेश सुल्तानिया, BNI से किरणपाल सिंह एवं सुरिंदर सिंह चावला, धनाश्री कंसल्टेंसी से अशविन्दर सिंह, डॉ. अभिषेक शर्मा, रजत मल्होत्रा, कैलाश पेसवानी एवं मनदीप सिंह अरोरा का विशेष सहयोग रहा। रोहन शाह को वेट लिफ्टिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2 कांस मैडल जीतने पर एवं आर्किटेक्ट अंचित भंडारी को अंतरराष्ट्रीय आर्किटेक्ट एशिया क्रिकेट वर्ल्ड कप जितनी पर सम्मान एवं बधाई दी।

आयोजन समिति से शिशिर सोनछात्रा, अनुपम अरोरा, अभिषेक विधानी, अनिल वाधवानी, मनीष उभरनी, अरविंद सिंह टुटेजा, मयंक मल्होत्रा, अविनाश आहूजा, अंकित गांधी, हर्षदीप सिंह, बजरंग अग्रवाल, सुदेश अग्रवाल, सतदीप सिंह, कुशल शाह, सिद्धार्थ बुधिया, सुमितपाल सिंह, गौरव भंडारी, अभिषेक श्रीवास्तव, संजय सिंह राजपूत एवं संजय डे सर, उनकी सुपुत्री आर्चि डे एवं मोहमम्द तारिक़ ने रेफ़री की भूमिका निभाई।

धन्यवाद
नवदीप सिंह अरोरा

Related posts

Leave a Comment