भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल के प्रभारी मनीष अग्रवाल ने मंडल कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल के प्रभारी मनीष अग्रवाल ने मंडल कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक ; प्रभारी द्वारा दिया गया आवश्यक निर्देश ; भाजपा विधायक और शहीद जवानों की दी गई श्रद्धांजलि

बिलासपुर । भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 से वार्ड क्रमांक 11 तक के सभी वार्डो के कार्यकर्ता पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक रखी गयी । लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण साव को लोकसभा बिलासपुर में जीता कर केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने हेतु सभी कार्यकर्ता तन मन धन और कर्मठता के साथ जनता के बीच अपनी पार्टी का प्रचार प्रसार हेतु जुट गए हैं। इन सभी बातों का आह्वान कार्यकर्ताओं से पश्चिम मंडल के प्रभारी मनीष अग्रवाल ने की । उन्होंने सभी कार्यकर्ता ,पदाधिकारी ,पार्षद और वरिष्ठ मार्गदर्शक को अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कड़ी मेहनत और लगन से करने को कहा।

पश्चिम मंडल के प्रभारी मनीष अग्रवाल ने कहा कि एक बार मोदी सरकार के नारों के साथ घर-घर हम सभी को मतदाता तक पहुंचना है। नरेंद्र मोदी के लिए राष्ट्र प्रेम राष्ट्रीयता की भावना यह चुनाव 60 महीने 60 दिन बनाम नहीं बल्कि वर्तमान समय में देश जिस मुश्किल घड़ी में सर्जिकल स्ट्राइक जैसे बड़ी लड़ाई से लड़कर 60 घंटे में केंद्र की सरकार की नीति एवं देश के वीर जवानों ने दुश्मनों का मुंह तोड़ जवाब दिया। इसलिए यह चुनाव 60 महीने 60 दिन नहीं बनाम 60 घंटे होगा । देश की जनता इस बात को भलीभांति समझती है। उन्होंने कहा कि इन सब बातों का प्रचार प्रसार करते हुए हम सभी को वोट एक-एक मतदाता से घर घर जाकर अपील करना है।

प्रत्येक पदाधिकारी कार्यकर्ता अपने-अपने वार्ड अपने-अपने बूथ में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने हेतु बिलासपुर लोकसभा से भाजपा का सांसद जीताकर केंद्र की सरकार बनाने हेतु मोदी जी का हाथ मजबूत करना है। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी की सरकार बनाना ही हम सभी लोगों का संकल्प है । अभी वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व ने संकल्प पत्र देश की अस्मिता और सुरक्षा को कायम रखने हेतु सुरक्षा पत्र वर्तमान और आगामी समय में देश का भविष्य देश की दशा और दिशा को तय करने हेतु संकल्प पत्र जारी किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की 130 करोड़ जनता चाहे ,वह किसान वर्ग हो ,युवा साथी ,व्यापारी और सबसे बड़ी बात इस संकल्प पत्र में देश की सुरक्षा हेतु संकल्पित मुद्दों का उल्लेख देश की सेना के वीर जवानों का मनोबल बढ़ाने वाली बातों का भी उल्लेख भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में किया है । अपितु भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में ना कोई झूठी घोषणा या फजूल की बातें ना कह कर कांग्रेस की तरह घोषणा पत्र जारी नहीं किया है । देश के लिए देशवासियों के लिए हम क्या कर सकते हैं इस हेतु संकल्प सुरक्षा पत्र बनाया गया है। देश प्रदेश गांव घर जनता का मन पूर्णता भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बना हुआ है।
इस हेतु हम सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि जिस प्रकार से जनता ने मन बनाया है हम सभी लोग प्रत्येक मतदाता तक पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने हेतु निवेदन करें अपील करें । इसके साथ ही साथ प्रत्येक मतदाता तक मतदाता पर्ची पहुंचाकर 2019 के लोकसभा चुनाव में अवश्य रूप से मतदान करने की अपील करें।

9 अप्रैल को बस्तर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक भीमा मंडावी एवं साथ में लगे सुरक्षा कर्मी चार जवानों कि नक्सलियों के द्वारा कायराना हरकत में शहादत पर भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मौन रखा। इस अवसर पर मंडल के प्रमुख पदाधिकारी रमेश लालवानी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य की कांग्रेस सरकार की नाकामी के कारण छत्तीसगढ़ राज्य में नक्सलियों के हौसले बुलंद है । जिसके कारण आए दिन इस प्रकार की घटना हो रही है । महज 3 माह में ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के असली और नकली चेहरे और चाल चरित्र जनता के सामने उजागर होने लगे हैं । नक्सलियों के इस प्रकार की कायराना हरकत सरकार की विफलताओं को दर्शाता है ।

बैठक में प्रमुख रूप से वार्ड क्रमांक 1 से लेकर वार्ड क्रमांक 11 तक में मंडल अध्यक्ष सहदेव कश्यप, मनीष अग्रवाल ,रमेश लालवानी ,अजीत सिंह भोगल ,सीमा पांडे, आनंद दुबे, पार्षद अंजना सुकांत वर्मा, अंजनी लक्ष्मी कश्यप, मधुबाला ,अनुज टंडन ,रमेश जयसवाल ,संजय गुप्ता, डॉ विनय पाठक ,सुशील श्रीवास्तव, पार्षद संजय यादव, राजेश सिंह ठाकुर, पूर्व पार्षद श्याम जी भाई पटेल, अभिषेक राम, प्रतिभा मिश्रा, मोनू ठाकुर गुलजारीलाल ,सुरजीत सिंह चावला, रानू चौधरी, शशी सूर्यवंशी, कुलदीप चावला, त्रिलोचन सिंह, सुभाष तिवारी, भास्कर राव, किशोर कछवाहा, ईश्वर सिंह ,नरेश नायडू, शुभम कपूर ,राम अवतार सूर्यवंशी ,शिव खोरी, अभिजीत दुबे, राजेंद्र राजपूत ,रोहित मिश्रा, कालीचरण कश्यप ,देवेंद्र गोस्वामी, ध्रुव कोरी ,धनंजय झा, विकास शुक्ला, गुलनाज कमला शुक्ला, चंदना गोस्वामी ,मोहर बंजारे ,विलास गोयल ,अशरफ अली, मेकला चतुर्वेद रानी ,प्रहलाद दुसेजा ,सुमित ठाकुर ,निर्मला टंडन ,काशी शरण बाजपाई, संजीव गुप्ता, सुखविंदर सिंह बिट्टू, मोहन देव पुजारी, रोहित रावत ,कृष्ण कुमार ,के के छोटे लाल दुबे ,कार्तिक यादव ,इंद्र कुमार जयसवाल, छन्नू सिंह ,मनोज यादव, रोहित माणिक, सुधा गुप्ता, सीमा कुटिया , रीता बसैया ,अनिता भगत ,सोनाली सरकार, संतोष कौशिक, मनीष चौहान, अतुल सी होते, चंचल अग्रवाल ,सुमित दास ,दिनेश सारथी ,अजय चंद्राकर ,रमेश मानिकपुरी ,प्रफुल्ल मिश्रा ,संजय पांडे ,धन सिंह सोलंकी ,भानु श्रीवास ,विपिन नामदेव ,आनंद कश्यप ,कामता रजक, ओम प्रकाश सिंह ठाकुर, अंकुश सिंह ठाकुर, नंदन गवरी ,प्रशांत ठाकुर, साबिर अली ,मंगल सोनवानी ,अमित बजाज, वीरेंद्र सिंह, राजेश यादव, मुकेश श्रीवास, प्रशांत शर्मा, राजन मेहता, डॉ प्रकाश नथानी, शत्रुघ्न जय स्वामी ,प्रेम श्याम वाणी ,ऐंडी बजाज, परसराम जेसवानी,राम लाल चंदानी, श्रीचंद बजाज, विजय कुमार मोटवानी ,चंद्र कुमार भगवानी, अनिल मालानी ,डॉ हेमंत कलवानी, सुरेश वाधवानी, प्रकाश, संजय अग्रवाल ,कुमारी अर्पिता दुबे, हीरा लाल कोसले, अरुण बापट, विकास सिंह, अमित टोप्पो ,राजेंद्र, उमेश चंद्र शुक्ला ,काशीराम दीक्षित, विनोद दुबे, प्रभा दुबे, अनीता केसरवानी, रवी साहू ,उमेश चंद्र, शशी गेंदालाल,सुरेश कुमार साहू ,ललित नारायण, बिन्नू श्रीवास ,कृष्णानंद त्रिपाठी, प्रकाश त्रिवेदी, मन भजन साहिब टंडन ,योगेश मनहर ,वीरेंद्र उपाध्याय ,रामनाथ चंद्रा ,छेदी लाल सोनवानी ,जगदीश रात्रे, रामायण सूर्यवंशी, मिश्री लाल रजक, कलेश्वर सूर्य ,रमेश रात्रि, सूरज श्रीवास, मदन रात्रि ,शैलेश दान ,दिलीप रात्रि ,श्रवण यादव ,परमेश्वर कोयले ,शशी सती गढ़वाल, रूपेश ,उमेंद्र सहित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बैठक में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने हेतु शामिल हुए।

Related posts

Leave a Comment