रवि गुप्ता मैथ्स क्लासेस के डायरेक्टर के द्वारा वनांचल और बैगा जनजाति के बच्चों को वस्त्र व स्कूल बैग दिया गया

बिलासपुर । कल संकुल डोंगरीपारा के अंतर्गत आने वाले शालाओं के छात्राओं को डिप्टी कलेक्टर आशुतोष चतुर्वेदी , बीईओ एम. एल. पटेल , ए.बी.ई.ओं एम. एल. साहू ,नरेन्द्र तिवारी , अजीत कुजूर , शिवशंकर नामदेव, संतकुमार सोनी आदि के आतिथ्य एवम गरिमामयी उपस्थिति में रवि मैथ्स क्लासेस के डायरेक्टर रवि गुप्ता के द्वारा संकुल डोंगरीपारा के अंतर्गत आने वाली शालाओं के लगभग तीन सौ छात्राओं को वस्त्र तथा स्कूल बैग का वितरण किया गया।

इसी कार्यक्रम में लगभग दस विद्यालयों के दो-दो प्रतिभाशाली बच्चों को भी उनके अनुशासन, व्यवहारकुशलता, आज्ञाकारिता, नियमबध्दता एवम् विद्यालय में श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु मेडल से सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। यह पुनीत कार्य रवि गुप्ता के द्वारा विगत तीन वर्षों से अनवरत जारी है। जो निश्चितरूप से हमारे संकुल परिवार डोंगरीपारा के लिए अत्यंत हर्ष,गर्व व सौभाग्य का विषय है।

कार्यक्रम में आशुतोष चतुर्वेदी , एम. एल. पटेल ,अजीत कुजूर, नरेन्द्र तिवारी का बच्चों के प्रति प्रेरणादायक उद्बोधन रहा।

अंत में रवि गुप्ता ने बच्चों को प्रतिवर्ष लगन से अनवरत मेहनत करने व अथक परिश्रम कर सफलता प्राप्त करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन संकुल प्रभारी सूर्यकान्त वाजपेयी और डोंगरीपारा के समन्वयक प्रदीप चाण्डक ने किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में नारायण अग्रवाल , विजय गुप्ता, अमित अग्रवाल ,संतोष यादव , सी.एल. सर्वे, राजू यादव और नेतराम पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस कार्यक्रम में संकुल के शिक्षक दलसाय खेस , अरविन्द पाण्डेय , श्याम सुंदर मरकाम , एल. एन. यादव , सुरेश गुप्ता ,प्रदीप पाण्डेय , नरेन्द्र यादव, निर्मल पन्द्राम, जयद्रथ खुसरो ,प्यारेलाल कुजूर , चन्द्रभुवन पैकरा ,परमेश्वर उईके , मनहरण मरावी ,अशोक पैकरा , प्रतिभा पाण्डेय प्रीति तिवारी और संकुल के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment