‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर 5 किमी लंबी “साइक्लोथॉन” में भाग लेने पहुँचे स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव

‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर आज बिलासपुर स्थित सीएमडी कॉलेज ग्राउंड में उत्साहित महिलाओं, पुरुषों, युवाओं तथा बच्चों के साथ 5 किमी लंबी “साइक्लोथॉन” में भाग लेने विशेष रूप से 36 गढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी,एस, सिंहदेव उपस्थित रहे , व अपने मिलनसार सह्रदयता का परिचय देते हुए, उनके स्वगत हेतु उपस्तिथ लोगो का माल्यर्पण मंत्री महोदय द्वारा ही कर के अपने शालीनता व मिलनसार का प्रमाण पुनः दिया,माननीय मंत्री महोदय द्वारा किया गया माल्यर्पण,आम कार्यकर्ताओ के बीच बातचीत का मुख्य मुद्दा बना रहा,साथ ही पूरी यात्रा भी साइकिल से सभी कार्यकर्ताओं के साथ पूरी की, माननिय मंत्री महोदय का कहना था कि ये अहसास बेहद अद्भुत रहा। साथ ही साइकलिंग से होने वाले फायदे और निरोग रहने के लिए अति आवश्यक बतया,व जनता से निवेदन किया,की स्वस्थ समाज व शरीर के लाभार्थ हेतु कुछ घन्टे साइकलिंग करें, तत्पश्चात मैराथन के विजेताओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा लकी ड्रॉ के विजेता, एक नन्हे प्रतिभागी को भेंट स्वरूप साइकिल प्रदान की। इस दौरान विधायक श्री शैलेश पांडे जी के साथ श्री पंकज सिंह,मेड्डी,रितेश निखारे, nsui नेता आशीष मोनू अवस्थी, हनी जायसवाल,व अनेक युवा कोंग्रेस ,nsui, कोंग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य गण ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु योगदान दिया,

Related posts

Leave a Comment