स्कूटी रोककर ठेले में अण्डा खाना ग्रामीण को पड़ा महंगा ;60 हजार की स्कूटी पार

बिलासपुर -स्कूटी रोककर ठेले में अण्डा खाना एक ग्रामीण और उसके दोस्त को महंगा पड़ गया । अण्डा खाने के बाद जब वह वापस आया तो तब तक उसकी 60 हजार की स्कूटी पार हो चुकी थी । ग्रामीण ने मामले की शिकायत जरहागांव थाने में की है ।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जरहगांव थाना क्षेत्र के बरेला गांव निवासी उत्तम कुमार श्रीवास, पिता नरेश कुमार श्रीवास, 9 अक्टूबर को अपनी स्कूटी से अशोक नगर बिलासपुर से जरहागांव जा रहा था । उत्तम रोजी मजदूर का काम करता है । वह उस दिन अपने दोस्त पिंटू ठाकुर को उसके घर अशोक नगर से लेकर अपने घर जरहगांव ले जा रहा था । रास्ते में दोनों को भूख लगने की वजह से उसने उसलापुर इंडियन पेट्रोल पम्प के सामने अपना स्कूटी खड़े कर दी  और वहीं बगल में लगे अण्डा ठेले के पास अण्डा खाने चला गया ।वापस आने पर उन्होंने देखा की उनकी स्कूटी किसी ने पार कर दी है ,बहुत तलाश के बाद भी उन्हें अपनी स्कूटी नहीं मिली ।

स्कूटी नहीं मिलने पर उन्होंने जरहगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा कर करवाई की मांग की । पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर वाहन की तलाशी शुरू कर दी है ।

Related posts

Leave a Comment