हर्षिता पर भारी पड़ेगी रश्मि?

बिलासपुर-बड़े दिनों बाद कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी। इसमें प्रत्याशा के अनुरूप डॉ रश्मि सिंह को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। डॉ रश्मि सिंह के सामने ब्राह्मण वर्ग से महिला प्रत्याशी हर्षिता पांडे मैदान में हैं जिन्हें भाजपा ने टिकट दी है। वर्तमान समीकरणों को देखा जाए तो हर्षिता पांडे डॉ रश्मि सिंह से बेहद कमजोर साबित होंगी। इसका एक कारण तो राजू सिंह क्षत्री की नाराजगी है दूसरा कारण राजू सिंह क्षत्री और रश्मि सिंह का ठाकुर होना है। तखतपुर में ठाकुर वाद अपना प्रभाव दिखाएगा।

हर्षिता पांडे को मनहरण लाल पांडे की बेटी होने का गौरव है लेकिन तखतपुर की जनता इस बात से भी नाराज रही है कि जिस समय में तखतपुर से विधायक थे उन्हें मौका मिला तो वे जांजगीर से सांसद बनने चले गए। स्वर्गीय मदन मनहरण लाल पांडे की इस पलायन वादी नीति से जनता बेहद खफा हुई थी और आज तक इसे भुला नहीं पाई है। हर्षिता पांडे का तखतपुर में दूसरा विरोध यह भी होगा की उन्हें कार्यकर्ताओं को लेने में दिक्कत होगी। जबकि पिछली बार कांग्रेस के प्रत्याशी आशीष सिंह ठाकुर मैं 600 वोटों से कांग्रेस से हारे थे। इसका मतलब कांग्रेश की जमीन मजबूत है भाजपा की बेहद कमजोर। ऐसी स्थिति में हर्षिता पांडे का जितना मुश्किल है।

Related posts

Leave a Comment