बिल्हा ; 19 निर्दलीय सहित 13 दलों के प्रत्याशियों ने की दावेदारी

बिलासपुर -बिल्हा विधानसभा सीट में पारम्परिक रूप से सियासी संघर्ष भाजपा के धरमलाल कौशिक और कांग्रेस छोड़ जनता कांग्रेस में शामिल हो चुके सियाराम कौशिक के बीच होती आयी है .परन्तु इस बार मुकाबला दिलचस्प होने के आसार है क्योंकि कांग्रेस, भाजपा सहित 13 दलों के प्रत्याशियों ने नामंकन दाखिल किया है । वही 19 निर्दलीय प्रत्यशियों ने भी नामंकन दाखिल किया है. जिसमे प्रमुख रूप से कांग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज़ चल रही अम्बालिका साहू और भाजपा के समर्थक रहे निरंजन साहू ने भी नामंकन दाखिल किया है । अब देखना है कि दोनों पार्टी अपने बागियों को मनाने में सफल होती है या फिर ये बागी उनका राजनीतिक समीकरण बिगाड़ते हैं ।नाम वापसी की तारीख 5 नवंबर घोषित है.

बिल्हा विधानसभा सीट के लिए नामंकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की सूची

1.राजेन्द्र शुक्ला इंडियन नेशनल कांग्रेस
2.धरमलाल कौशिक भारतीय जनता पार्टी
3.सियाराम कौशिक छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस
4.राजकुमार नवरंग राष्ट्रीय जनसभा पार्टी
5.मनीराम घृतलहरे भारतीय सद्भावना समाज पार्टी
6.रामरतन बघेल राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी
7.तिरिथराम निषाद निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल
8.ओमप्रकाश साहू शिवशेना
9.देवराम साहू भारत भूमि पार्टी
10.रामचरण केंवट आप सबकी अपनी पार्टी
11.नंदकिशोर राज गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
12.विजयशंकर पात्रे अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया
13.जसबीर सिंह चांवला आम आदमी पार्टी

निर्दलीय प्रत्याशी

14.सुरेश पांडेय
15.सतवन सिंह टंडन
16.देवप्रसाद
17.उस्मान खान
18.रमेश कुमार सतनामी
19.मनोज ठाकुर
20.दिलीप कुमार कोशल
21.निरंजन कुमार साहू
22.राजकुमार साहू
23.विनोद कुमार साहू
24.चंद्रकला धिधि
25.राजकुमार यादव
26.गणेश राम जोशी
27.लक्ष्मण दास मांडले
28.लहर गंगा सोनी
29.प्रमोद कुमार गड़ेवाल
30.रूपदास कुर्रे
31.अम्बालिका साहू
32.बी पी विश्वकर्मा

Related posts

Leave a Comment