सबके आराध्य भगवान श्री परशु राम जी जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्य आयोजन समिति समग्र ब्राम्हण समाज एवं परशु सेना दवारा अक्षय तृतीया के अगले दिन मई को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। समस्त ब्राम्हण समाज दवारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की इस बार भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव को दो दिवस मनाया जाएगा, जिसमें 3 मई अक्षय तृतीया के दिन सभी विप्र परिवार अपने घरों में पूजा-अर्चना शाम को दीप प्रज्ज्वलित करेंगे तथा सामाजिक भवनों और मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ हवन किया जाएगा। इसके अलावा सामाजिक भवन में पूजा अर्चना कर भोग का वितरण किया जाएगा 4 मई को परंपरा अनुसार भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव को विप्र समाज द्वारा महोत्सव का रूप देते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा व 4 मई को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी
उसके बाद पं. देवकीनंदन दीक्षित स्कूल में धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा, आशीर्वचन देने गौरकाँपा के शनि शिव दुर्गा मंदिर से 1008 श्री विवेक गिरी जी महराज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। शोभायात्रा 4 मई को शीतला माता मंदिर दयालबंद से सायं 4 बजे निकलेगी जो शहर के मुख्य मार्ग गांधी चौक जूना बाजार सदर बाजार सिम्स चौक होते हुए पं.देवकीनंदन दीक्षित स्कूल प्रांगण में समाप्त होगी, जहां धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें आशीर्वचन देने प्रमुख रूप से गौरकापा कवर्धा से 1008 श्री स्वामी विवेक गिरी जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस दौरान शोभायात्रा का जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा तथा शोभायात्रा मार्ग को तोरण एवं धर्म ध्वज से सजाया जाएगा साथ ही भव्य स्वागत दवार बनाये गये है