जैसा कि हमेशा से देखा गया है कि राम मंदिर आंदोलन से लेकर उनके नवनिर्माण तक बजरंग दल सजगतापूर्वक सहयोग करता आया है।
पहले की कारसेवा हो या फिर राम मंदिर हेतु जनाधार की, हमेशा से ही बजरंग दल सभी हिंदुओं युवाओं को एक सूत्र में बांधता आया है।
अब चूंकि राम मंदिर की नींव रखी जा चुकी है तो अब सारे संत समाज के आह्वान पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से सभी हिंदुओं को राम मंदिर से जोड़ने एवं रामकाज हेतु उत्साहित करने का जिम्मा लिया गया है।।
इसी प्रक्रम में विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में बजरंग दल अनुसांगिक एवं सम वैचारिक संगठनों को समेटते हुए हर हिंदू घरों में पहुँचने का निर्णय लिया गया है।।
इसी कार्य को विस्तार देने हेतु बजरंग दल की केंद्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार बजरंग दल जिला संगठन की ओर से बिलासपुर जिला समिति के द्वारा कल दिनांक 16 , 12 , 2020 दिन बुधवार को जिला समिति प्रखंड समिति खण्ड समिति ग्राम समिति के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई थी
जिसमे बिलासपुर जिले में कार्य को विस्तार देने एवं प्रत्येक हिंदू घरों में राम मंदिर हेतु भावनाएं जागृत करने के लिए उक्त बैठक में चर्चाएं हुई।।
इस कार्य मे बजरंग दल के प्रत्येक सदस्यों के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इस कार्यक्रम को सफल करने हेतु 1 माह तक हर बजरंगी इस अभियान में अपना बहुमूल्य समय देके सभी समाज प्रमुखों, दुर्गा समितियों, गणेश समितियों, जन प्रतिनिधियों से आग्रह कर इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करेगा
आज के कार्यक्रम में जिले भर से सैकड़ों कार्यकर्तओं की गौरवमय उपस्थिति रही जिन्होंने इस पावन कार्य मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के प्रण लिया है