नई दिल्ली-भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी एफडी (FD) की दरों में बदलावा किया है. SBI ने एक करोड़ रुपए तक की जमा पर कुछ एफडी (FD) की दरों को बढ़ाया है. SBI ने एक साल से दो साल की जमा पर ब्याज दरों को 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया है. 1 बेसिस प्वाइंट का मतलब 0.01 फीसदी होता है. इसी तरह SBI ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक साल से लेकर 2 साल की एफडी पर 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोत्तरी की है.
ये हैं बदली हुई ब्याज दरें