रायपुर- छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का चेहरा तलाशकर आब्जर्बर मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और ताम्रध्वज साहू आज सुबह दिल्ली रवाना हो चुके हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि सभी विधायकों ने राहुल गांधी को मुख्यमंत्री के पद के लिए अधिकृत किया है।
अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ही अब मुख्यमत्री पद को लेकर फैसला करेंगे। चर्चा है कि 3 बजे के करीब मुख्यमंत्री के नाम को लेकर विधायकों और कार्यकर्ताओं से ली गयी फीडबैक के साथ राहुल गांधी से खड़गे और प्रभारी पीएल पुनिया मिलेंगे।
मुख्यमंत्री के सवाल पर भूपेश ने सीधे तौर पर कहा कि सीएम पद को लेकर छत्तीसगढ़ के नेताओं में किसी तरह का विवाद नहीं है, जो भी फैसला हाईकमान करेगा, वो हर किसी को स्वीकार होगा।
टीएस सिंहदेव ने कहा कि 12 घंटे से भी कम का समय बचा है। आज शाम तक मुख्यमंत्री के मुद्दे पर फैसला हो जाना चाहिये। सिंहदेव ने कहा कि किसी तरह की कोई विवाद की स्थिति नहीं है और जिसे भी जिम्मेदारी मिलेगी, वो वही काम करेंगा।