राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा व समस्त ग्राम पंचायतवासी चपोरा की सयुंक्त मेजबानी में माँ महामाया पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता रतनपुर ज़ोन 2023 का आयोजन चपोरा में किया गया था जिसमे मेजबान टीम चपोरा ने सिलदहा टीम को 9 विकेट से हराकर माँ महामाया पंचयात स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीता इस संबंध में जानकारी देते हुए चैयरमेन राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा जीवन मिश्रा ने बताया कि युवाओं को खेल मैदान में आगे लाने के कोटा विधानसभा अंतर्गत आने वाले रतनपुर जोन के समस्त 22 पंचायतों के मध्य पंचायत स्तरीय माँ महामाया टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हाई स्कूल खेल मैदान चपोरा में किया गया इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरुष्कार 15001 रु व ट्रॉफी द्वितीय पुरुष्कार 7001 रु व ट्रॉफी प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 1500 रु व ट्रॉफी व फाइनल में मैन ऑफ द मैच500 रु व ट्रॉफी राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा चैयरमेन जीवन मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच सिलदहा विरुद्ध चपोरा के बीच खेला गया जिसमें चपोरा टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुवे सिलदहा की टीम।निर्धारित 8 ओवर के मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाये सिलदहा की ओर से सलामी बल्लेबाज भगत ने 5 छक्के व 1 चौके की मदद से 38 रन बनाए 83 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुवे चपोरा की टीम 6 ओवर में 1 विकेट पर 82 रन बनाकर फाइनल मुकाबला जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया चपोरा की ओर से सलामी बल्लेबाज नोबल ने 4 छक्के की मदद से 36 रन बनाए व पुष्पराज राजपूत ने 6 छक्के व एक चौके की मदद से 42 रन बनाकर नाबाद रहे और गेंदबाजी में भी 1 विकेट लिया फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच पुष्पराज को चुना गया उसे 501 रु व ट्रॉफी प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नोबल करपे को चुना गया जिन्होंने पूरे प्रतियोगिता में 260 रन बनाए व 6 विकेट भी प्राप्त किया उसे 1500 रु व ट्रॉफी प्रतियोगिता के विजेता टीम चपोरा को 15001 रु व ट्रॉफी उपविजेता टीम सिलदहा को 7001 रु व ट्रॉफी मुख्य अतिथि राधा माधव मंदिर रतनपुर महंत दिव्यकान्त शर्मा , अध्यक्ष ब्लॉक कबड्डी संघ कोटा राजेन्द्र जगत, उपसरपंच ग्राम पंचायत चपोरा संजय जायसवाल, भाजपा करगीकला मंडल अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी, रतनपुर मंडल अध्यक्ष तिरिथ यादव, लवकुश कश्यप, किताब पैकरा, भोले जायसवाल, भाऊ राम जायसवाल के द्वारा प्रदान किया गया मंच संचालन सरपंच ग्राम पंचायत चपोरा गोवर्धन आर्मो व एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने किया इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए लष्मी नाथ आर्मो, सुनील श्रीवास ,दीपक साहू, रूप सिंह नेटी , गुलाब श्याम ,डेविड जायसवाल, अमित जायसवाल,राजू यादव , रामू यादव,प्रशांत जायसवाल, नोबल करपेय, सुधांशु जायसवाल, ओमप्रकाश, पुष्पराज राजपूत, जयप्रकाश, ओमप्रकाश, चंद्रभान मरावी आदि का विशेष सहयोग रहा
माँ महामाया पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब चपोरा ने जीता
