बिलासपुर के शिक्षा जगत में एक नया सौगात
23-24-25 मार्च तीन दिनों तक लगातार वैदिक रीति-रिवाज के साथ ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के मंदिर में उनकी प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह स्कूल परिसर में ही सम्पन्न हुआ और विधिवत स्कूल का उद्घाटन हुआ। सदैव धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले एस.पी.सिंह परिवार ने बिलासपुर शहर को एक नवीन शैक्षणिक परिसर मार्डन एण्ड मोरल एकेडमिक पब्लिक स्कूल, परसदा के रूप में सौगात दिया है।
दिनांक 25.01.2021 को भूमि पूजन करने के पश्चात् 14 महीने के कम समय में भव्य भवन तैयार होकर दिनांक 25.03.2022 को उद्घाटित हो गया, उद्घाटन के इस अवसर पर तीन दिनों तक शहर के गणमान्य नागरिक, शिक्षा जगत के चर्चित हस्ताक्षर, राजनैतिक प्रमुख लोग स्कूल पहुंचकर सिंह परिवार को हार्दिक बधाई दिये, जिसमें प्रमुख रूप से नेता प्रतिपक्ष एवं स्थानीय विधायक श्री धरमलाल कौशिक, संसदीय सचिव एवं विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, बिल्हा छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, पूर्व राजभाषा आयोग अध्यक्ष डॉ.विनय कुमार पाठक,सभापति शेख नजरूद्दीन, पूर्व बीडीए अध्यक्ष अनिल टाह, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, उद्योगपति प्रवीण झा, सामाजिक कार्यकर्ता एस.के.सिंह, एस.पी.एस.चौहान, बी.एन.झा, डॉ.बृजेश सिंह सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने भी शुभकामनायें प्रेषित की।
संस्था के निदेशक प्रेमरंजन सिंह ने बताया कि इस विद्यालय में आधुनिक संसाधनों के उपयोग एवं गुणवत्तापरक भारतीय शिक्षा प्रणाली के मूल्यपूरक पारंपरिक प्रयोग की परिक्रमा करके प्रादर्श को प्रस्तुत किया जायेगा। विद्यालय में स्मार्ट कक्षायें होेंगी, पूरी पढ़ाई आधुनिकता के साथ भारतीय मूल्यों और नैतिकता का प्रयोग होगा। आधुनिक शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा, इको-फ्री और मच्छर मुक्त क्लासरूम, स्मार्ट क्लासरूम, लॉक/सील्ड बिल्डिंग, प्रशिक्षित, योग्य, नैतिक और उत्साही शिक्षा प्रदान की जायेगी। विद्यालय भवन में बच्चों के लिए चलते-फिरते जनरल नॉलेज की शिक्षा की व्यवस्था की गई है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि स्वच्छ वातावरण, आधुनिक संसाधनों के साथ-साथ 84 कमरों का विद्यालय पूर्णता सुरक्षित व्यवस्थित वातानुकूलित है, खेलकूद के मैदानों के साथ सांस्कृतिक मंच प्रांगण में भारतीय संस्कृति की झलक के साथ आधुनिक भारत के बढ़ते कदम से लेकर स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में शहीद हुए सेनानी के साथ-साथ संदेश दिया गया है।