बिलासपुर : भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल के तत्वाधान में केंद्र की माननीय मोदी सरकार के द्वारा कश्मीर से धारा 370 हटाने पर देश की 130 करोड़ जनता के दिलों में जो खुशी और देश प्रेम की भावना होली और दिवाली जैसा माहौल निर्मित हुआ इसी खुशी को अपनों के बीच बांटते हुए स्थानीय 27 खोली चौक पर भव्य आतिशबाजी की गई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के द्वारा 101 किलो लड्डू मिठाई फल सभी आने जाने वाले नागरिकों के बीच वितरण कर विशेष रूप से सीआरपीएफ कैंप के जवान अपनी ड्यूटी करते हुए बसों में जा रहे थे उनके बीच रुक कर उन्होंने देशभक्ति की इस शाम के बीच मिठाइयां एवं फल वितरण कर खुशी और दुगनी हो गई इस अवसर पर पूर्व एल्डरमैन मनीष अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का गठन ही कश्मीर की धारा 370 के विरोध में हुआ था डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश में दो विधान दो निशान का विरोध करते हुए केंद्रीय उद्योग मंत्री पद से इस्तीफा देकर भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी आज उसी जनसंघ को भारतीय जनता पार्टी के नाम से जाना जाता है 72 साल पहले देश की राजनीति जिन हाथों में खेल रही थी उनके द्वारा की गई गलती या दोगली राजनीति के कारण देश का यह हाल हुआ भारत में सबसे ज्यादा समय तक राज करने वाली पार्टी राजनीतिक रूप से न तो कभी इस ओर ध्यान दिया और ना कभी इसके लिए प्रयास किया आज केंद्र में माननीय नरेंद्र मोदी की सरकार और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य का साहस और सराहनीय कदम धारा 370 हटाना भारत के लिए गर्व की बात है और सबसे बड़ी बात जम्मू कश्मीर के आम नागरिक जो वहां की दबी कुचली राजनीति के कारण आवाज नहीं उठा पाते थे वह इस गुलामी से आजाद हुए आज केंद्र की सरकार हो चाहे राज्य की सरकार हो चलाई जा रही जो भी शासकीय योजना है उसका लाभ उस आम व्यक्ति तक भी पहुंचेगा जो आज तक छुपा और दबा हुआ था पाक अधिकृत भारत पीओके आखिर यह शब्द यह मसला आया कहां से कहीं ना कहीं पूर्व के देश की बागडोर जिन हाथों में रही उन्होंने कभी देश हित में ना सोच कर स्वयं हित या वंशवाद मैं देश को दूसरों के हाथों खेलने के लिए छोड़ दिया जिसके कारण आजादी के बाद भी स्वर्ग से सुंदर कश्मीर जो हिंदुस्तान भारत मां की आन बान और शान है जिसके लिए पड़ोसी देश हमेशा अनाधिकृत कृत्य करते आ रहे थे किंतु आज केंद्र की मोदी सरकार इस बात को साक्षात सास्वत सिद्ध करके दिखा दिया की हिंदुस्तान की जनता का प्यार और आशीर्वाद और उनकी आवाज भारत मां के सर कटा देंगे लेकिन सर नहीं झुका सकते लिए केंद्रीय सरकार के इस साहसी और ऐतिहासिक निर्णय से यह सिद्ध हो गया है कि भारत मैं अब कोई भी पड़ोसी राज्य या गंदी राजनीति जो देश के अहित में होगी उसको देशवासी कभी पसंद नहीं करेंगे जो देश हित देश सेवा और देश प्रेम की बात करेगा इस देश में सदैव सिरमौर बनकर राज करेगा भारतीय जनता पार्टी का यह नारा सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास यह नारा शनै शनै बुलंदी की ओर अपने कार्यों को करते चला जा रहा है इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश लालवानी ने कहा कि धारा 370 के नाम पर लगा हुआ कलंक का टीका अब हट गया है इसे हटाने के लिए 56 इंच सीने की आवश्यकता थी जो कि अब आ गया है हमारा देश अब पूरी तरह सुरक्षित हाथों में है अब पूरे देश के साथ ही कश्मीर भी विकास की रेस में आगे आगे रहेगा इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष है सहदेव कश्यप ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री अजीत सिंह भोगल ने जय हिंद जय हिंद भारत माता की जय के नारों के साथ देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं अमित शाह जी पूरे मंत्रिमंडल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मिष्ठान्न वितरण एवं आतिशबाजी का कार्यक्रम संपन्न किया इस अवसर पर सहदेव कश्यप आनंद दुबे अनुज टंडन कार्तिक यादव सुभाष देना संजीव अग्रवाल संजय जैन सुखविंदर सिंह बिट्टू रोहित सिंह राजपूत पप्पू गुप्ता आदि तिवारी मनोज यादव चंद्रकांत पटेल विलास गोयल करंट ठाकुर मिसिर भारती अब्दुल साबिर अमित टोप्पो दीपक श्रीवास्तव प्रसाद देशमुख सुकांत वर्मा हेमलता यादव अंजना वर्मा माया पमनानी संजीव गुप्ता भरत सिंह ठाकुर अमित चतुर्वेदी राम अवतार सूर्यवंशी शिव राजा कोरी बाबा हाटेकर श्रीमती सीमा कुटिया रे छोटेलाल दुबे दिलीप कुटिया रे त्रिलोचन सिंह महावीर अग्रवाल विकास शुक्ला संजय गुप्ता सीमा पांडे शिव खोरी प्रतिभा संजीत मिश्रा ममता राई कमलेश शुक्ला शैलेंद्र यादव संजय पांडे राजेंद्र सिंह राजू अग्रवाल प्रहलाद दुसेजा राजेंद्र बारी भास्कर राव कृष्णानंद त्रिपाठी कमल जैन रोहित मिश्रा चरणजीत सिंह सिगरा सतीश ठाकुर वैभव गुप्ता कार्तिक यादव रोहित संजय पांडे पप्पू ठाकुर जगदीश रात रे सहित कार्यकर्ता एवं आमजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
Related posts
-
बिलासपुर के सेंट्रल प्वाइंट होटल में बिलासपुर चेतना और विकास कार्यक्रम का आयोजन, शामिल हुई शहर की बड़ी हस्तियां
बिलासपुर के सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल होटल में बालाजी फाउंडेशन द्वारा चेतना बिलासपुर और विकास कार्यक्रम का... -
बालाजी फाउंडेशन का व्याख्यान और सम्मान समारोह 5 को, देखिए यह होगा कार्यक्रम
बिलासपुर.बालाजी फाउंडेशन द्वारा 5 जनवरी को चेतना: बिलासपुर और विकास पर व्याख्यान और सम्मान समारोह का... -
High Court : हाईकोर्ट की पुलिस को फिर फटकार- गरीब और छोटे लाेगों का एक-एक रुपया कीमती, जनता के बीच बनी रहे प्रशासन की विश्वसनीयता
बिलासपुर। हाईकोर्ट ने पुलिस को एक बार फिर फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि...