रामावेली के रहवासियों ने दर्जनभर से ज्यादा बेसहारा कुत्तों का मुंह व पैर बांध बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद अधमरी हालत में कुत्तों को फेंक दिया। पशु प्रेमियों की शिकायत पर चकरभाठा पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
घटना चकरभाठा थाना अंतर्गत रामावेली की है। कॉलोनी में घुमने वाले कुत्ते से रहवासी काफी परेशान हैं। कुछ दिन पहले रहवासियों ने मिलकर आसपास के एक दर्जन से ज्यादा कुत्तों को पकड़ लिया। इन कुत्तों के मुंह और पैर को रस्सी से बांध दिया गया। इसके बाद लाठियों से जमकर पिटाई की।
इसकी जानकारी लगते ही एनिमल लवर्स एक्ट प्रोटेक्शन सोसायटी के आदर्श दुबे मौके पर पहुंच गए। उनके समझाने पर रामावेली सोसायटी के अध्यक्ष शरद गुप्ता और प्रकाश तोलानी दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौज करने लगे।
साथ ही धमकी दी कि कुत्तों को इसी तरह मारा जाएगा। इसके अलावा आदर्श को भी सबक सिखाने की बात कही। मामले की शिकायत गुरुवार को चकरभाठा थाने में की गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।