राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा व समस्त ग्राम पंचायतवासी चपोरा की सयुंक्त मेजबानी में माँ महामाया पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता रतनपुर ज़ोन 2023 का आयोजन चपोरा में किया जा रहा है जिसका उद्धघाटन मैच में खेलगाँव नवागॉंव ने मझवानी को 8 विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत किया है इस संबंध में जानकारी देते हुए चैयरमेन राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा जीवन मिश्रा ने बताया कि युवाओं को खेल मैदान में आगे लाने के कोटा विधानसभा अंतर्गत आने वाले रतनपुर जोन के समस्त 22 पंचायतों के मध्य पंचायत स्तरीय माँ महामाया टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हाई स्कूल खेल मैदान चपोरा में किया जा रहा है जिसका उद्धघाटन मैच खेलगाँव और मझवानी के मध्य खेला गया जिसमे खेलगाँव टीम के कप्तान गोविंदा जायसवाल ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुवे मझवानी टीम निर्धारित 8 ओवर के मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए खेलगाँव की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए गौतम कैवर्त ने 3 विकेट गोविंदा जायसवाल 3 विकेट और ओमकार जायसवाल ने 2 विकेट व रवि कैवर्त को 1 विकेट मिला 58 रन के मील लक्ष्य का पीछा करते हुवे खेलगाँव की टीम 6 ओवर में ही 58 रन बनाकर मैच जीत लिया खेलगाँव की ओर से सलामी बल्लेबाज गोविंदा जायसवाल ने 2 छक्के व 1 चौके की मदद से नाबाद 21 रन बनाए ओमकार जायसवाल ने 2 छक्के की मदद से 14 रन बनाए वही अजित श्याम 2 छक्के की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रहे इस मैच के मैन ऑफ द मैच गोविंदा जायसवाल रहे उसे मैन ऑफ द मैच मैडल मुख्य अतिथि पवन गर्ग कोटा विधानसभा प्रभारी भाजपा, समाज सेवी संजय साहू, जीवन मिश्रा चैयरमेन राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा, मनोहर राज जनपद अध्यक्ष कोटा, उपाध्यक्ष सुमन्त जायसवाल, तिरिथ यादव अध्यक्ष रतनपुर मंडल, गोवर्धन आर्मो सरपंच ग्राम पंचायत चपोरा उपसरपंच संजय जायसवाल द्वारा पहनाया गया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में चैयरमेन राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा जीवन मिश्रा के द्वारा आयोजन समिति के सभी 20 खिलाड़ियों को फाउंडेशन की ओर से क्रिकेट टी शर्ट प्रदान किया गया इस दौरान प्रभु नाथ साव , भोले जायसवाल रामू यादव, दुजराम साहू ,रूप सिंह नेटी, सुनील श्रीवास, गजानंद श्रीवास, आदि उपस्थित मंच संचालन कमल सोनी (शिक्षक) ने किया निर्णायक की भूमिका धर्मेंद बिरको और लाला आर्मो ने किया इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए डेविड जायसवाल, राजू यादव , प्रशांत जायसवाल, नोबल करपेय, सुधांशु जायसवाल, ओमप्रकाश, पुष्पराज राजपूत, चंद्रभान मरावी आदि जुटे हुवे है
Related posts
-
Ram Mandir : बिलासपुर में राम मंदिर की तैयारियां शुरू, काली मंदिर जवालीपुर से निकाली गई अक्षत कलश यात्रा, 22 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा उत्सव
अयोध्या में राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है इसे उत्सव... -
बिलासपुर को मिली सौगात, CM विष्णु देव साय ने व्यायाम शाला,धनवंतरी प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र और ज्ञानपथ का किया लोकार्पण
रायपुर. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज अटल बिहारी विश्वविद्यालय, बिलासपुर में आयोजित कुल उत्सव में शामिल... -
CG Cabinet : छत्तीसगढ़ में आज शपथ लेंगे नए मंत्री, जानें किस संभाग से किसे मिला मौका
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण कल यानि शुक्रवार को होगा। कल 9...