नई दिल्ली। आज पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक करते हुए कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. जिनमें 200 से 300 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है .इस कार्यवाही को भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को करीब 3:30 बजे अंजाम दिया .भारत की यह कार्यवाही 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के प्रतिकार के रूप में किया गया है।।
एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) की बैठक हुई.जिसमे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सीसीएस सदस्यों को बताया कि इस कार्यवाही में जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडरों के एक बड़े हिस्से का सफाया कर दिया गया हैं. इस कार्यवाही में करीब 35 कमांडर को मार गिराया गया है।
अजीत डोभाल ने बताया की जिस कैंप को तबाह किया गया हैं, वो कोई सामान्य लॉन्च पैड या बेस नहीं था.उस कैंप में फायरिंग रेंज, विस्फोटक परीक्षण सुविधा, परीक्षकों के लिए वातानुकूलित कार्यालय,प्रशिक्षण ले रहे थे. आतंकियों के लिए वहां पर बैरक भी थे .तथा कैंपों में मनोरंजन की भी सुविधा थी. यह सुविधा इन्हें आईएसआई और और पाक सेना द्वारा दिया जा रहा था .पुलवामा आतंकी हमले के बाद से इन कैंपों में भारी संख्या में आतंकी थे।
वायु सेना ने बालाकोट में आतंकियों के उन ठिकानों पर हमला किया जहां 42 आत्मघाती हमलावरों को प्रशिक्षित किया जा रहा था.वायु सेना ने ऐसा खुफिया एजेंसियों के मिले सक्रिय और विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर किया।